आजमगढ़ : एंबुलेंस में तड़पकर मरीज की हुई माैत

Youth India Times
By -
0

चालक की इस झूठ से गई जान, मृतक की बेटी ने लगाया लापरवाही का आरोप; हंगामा

आजमगढ़। आजमगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से शनिवार को एक अधेड़ की मौत हो गई। इसे लेकर परिजनों ने एम्बुलेंस चालक पर आरोप लगाते अस्पताल में हंगामा किया। मृतक की बेटी ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के रैसिंहपुर निवासी धर्मसेन सिंह (55) पुत्र स्व. तिलक को कैंसर हुआ था। जहां उसे टाटा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में भर्ती कराया गया था। इसके बाद परिजन शनिवार को धर्मसेन को एक निजी एम्बुलेंस से लेकर आजमगढ़ आ रहे थे। परिजन जब उन्हें लेकर चले तो वह ठीक थे। रास्ते में उन्होंने आक्सीजन कम होने की शिकायत की। परिजनों ने एम्बुलेंस चालक राजू यादव से ऑक्सीजन भरवा लेने को कहा। लेकिन, उसने ऑक्सीजन भरवाने की जरूरत नहीं समझी। जिससे उनकी हालत बिगड़ती गई। चालक ऑक्सीजन भरवाने की बजाए गाड़ी को लेकर सीधे मंडलीय अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद धर्मसेन सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा शुरू कर दिया। लोगों के हंगामे की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने परिजनों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया। इस मामले में मृतक की बेटी अमृता सिंह ने शहर कोतवाली में चालक के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक किसान थे। इनकी दो बेटी और एक बेटा हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)