देवरिया हत्याकांड में धनंजय सिंह का बड़ा फैसला

Youth India Times
By -
2 minute read
0
एक्स पर दी अहम जानकारी, गरमाई सूबे की सियासत
देवरिया। देवरिया के चर्चित नेहाल सिंह हत्याकांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अब इस मामले पर सूबे सियासत भी गरमाने लगी है. जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एक्स पर लिखा है कि 'देवरिया में नौजवानों के हत्या की घटना के संदर्भ मे पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने जल्द ही आऊंगा देवरिया'। दरअसल जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के समीप छठपूजा के दिन बदमाशों ने समोगर गांव के रहने वाले शुभम सिंह उर्फ नेहाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने मुठभेड़ में अनुराग गुप्ता और आशीष पांडेय नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घायल बदमाशों को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टल, देशी तमंचा और बाइक बरामद की है.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह वीरू ने पीड़ित परिवार के रामनाथ देवरिया वाले घर पर जाकर घटना की जानकारी ली थी. साथ ही घटना पर गहरा दुख व्यक्त प्रकट किया. बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने नेहाल सिंह के हत्याकांड को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा. जिसमें कहा गया कि- इस प्रकरण में कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन अभी भी कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी बाकी है. उन्होंने इस मामले की जांच रळऋ अफसरों से कराने की मांग की. घटना के बावत एडिशनल एसपी सुनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 7 नवंबर 2024 (छठ पूजा के दिन) को अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने टीम ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस हत्याकांड से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025