लूट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही पुलिस
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर बाजार में बृहस्पतिवार की देर रात शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक की लूट होने की सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही। सुबह होने पर युवक ने पुलिस को फिर सूचना दी। उधर, बाइक की तलाश में जुटी पुलिस को खुदादादपुर बाजार में बाइक लावारिस हाल में मिली। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर कुशहा गांव निवासी दीपक ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार की रात वह ऊंचागांव से अपनी बाइक से घर जा रहा था। वह जैसे ही खुदादादपुर यूनियन बैंक के पास पहुंचा था कि तभी तीन की संख्या में आए बाइक सवार बदमाश उसे रोक लिए और उसे मारपीटकर बाइक छीनकर भाग गए। उसने इसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंची तो दीपक शराब के नशे में कुछ बता नहीं सका। पुलिस लूट की सूचना को संज्ञान में लेते हुए पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश में जुटी रही। उधर सुबह होने पर दीपक ने फिर से पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक खुदादादपुर बाजार में लावारिश हालत में पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को देखा तो वह दीपक की ही बाइक थी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में पुलिस को सूचना दी कि उसकी बाइक लूट ली गई है। जब पुलिस जांच-पड़ताल की तो उसकी बाइक खुदादादपुर बाजार में लावारिस हाल में मिली।