आजमगढ़ : बेटी को जन्म देने के बाद प्रसूता की हुई मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

आजमगढ़। आजमगढ़ के कोयलसा ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में सोमवार को एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। करीब आधा घंटा बाद ग्राम प्रधान के समझाने पर परिजन घर वापस चले गए। मृतका छह माह पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र में बड़ा गांव अपने मायके आई थी। इस घटना से मृतका के घर मातम छाया हुआ है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी लालचंद प्रजापति की पुत्री मुंद्रिका प्रजापति (26) की शादी बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी शिवकुमार से हुई थी। मुंद्रिका गर्भवती थी और वह छह माह पूर्व अपने मायके आई थी। रविवार को उसको प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे लेकर कोयलसा ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर ले गए। जहां पर उसे पुत्री पैदा हुई। दूसरे दिन सोमवार को चिकित्सक ने अस्पताल से छुट्टी दे दी। इसके बाद परिजन घर लेकर चले आए। दिन में करीब 10-11 बजे हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर फिर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने करीब एक घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं देखा। काफी समय बीत जाने के बाद परिजन नाराज होने लगे तो एक चिकित्सक ने उसे देखा और 100 शैया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर 100 शैया अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। इसके बाद वह शव को घर पर ही रखकर आक्रोशित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पहुंचे। जहां चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025