आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
बच्चों के प्रति समाज की जिम्मेदारियों की याद दिलाता है बाल दिवस-प्रधानाचार्या
आजमगढ़। रानी की सराय के पास स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षकों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा के आयोजन से हुई, जिसमें एक शिक्षक ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूमिका निभाई और उन्होंने बच्चों संग पंडित नेहरू के विचारों एवं आदर्शों को साझा किया। इसके बाद स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के बीच 'रस्साकशी' का खेल आयोजित किया गया, जिसे सभी ने बड़े उत्साह के साथ खेला। स्कूल की प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल दिवस न केवल पंडित नेहरू की जयंती है, बल्कि यह बच्चों के प्रति समाज की जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने बच्चों से अपने सपनों को साकार करने और नैतिक मूल्यों को अपनाने की अपील की। भोजनावकाश के दौरान बच्चों को एक दूसरे की केयर करना और एक दूसरे के साथ भोजन को शेयर करने जैसी अच्छी आदतों के विकास के लिए क्लास पार्टी का शिक्षकों द्वारा आयोजन किया गया। छोटे बच्चों को एक प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने खूब आनंद लिया। इसके बाद, कक्षा 10 के छात्रों और शिक्षकों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा बच्चों को रिफ्रेशमेंट दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)