महिलाओं को पीटा, बच्चों को बनाया बंधक, बेखौफ होकर किया लूटपाट
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में बीती रात घर के पिछले हिस्से में चैनल गेट का ताला काटकर कच्छा-बनियान गिरोह घर के अंदर दाखिल हुए। घर के सदस्यों को मार-पीट कर पहले घायल किया। इसके बाद घर में जमकर लूटपाट की। नकदी समेत आभूषणों उठा ले गए। यही नहीं, मासूम दो बच्चों को घर के अंदर बंधक बनाकर रखें रहे। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार, सिधारी के शाहगढ़ गांव निवासी प्रभावित (65) पत्नी स्व. खुरचून गोंड, सुधा देवी (32) पत्नी उमेश गोंड, इंद्रेश (25) पुत्र महेश व दो मासूम बच्चों के साथ घर पर रहते हैं। जबकि बेटा उमेश विदेश में रहता है। घर पर कोई पुरुष न होने के कारण नाती इंद्रेश यहां रहकर पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की देखभाल करता है। बीती रात कच्छा बनियान गिरोह के लोग घर के पिछले हिस्से में चैनल का ताला काटकर घर में दाखिल हुए। आहट पाकर जगे लोगों ने जब इनका विरोध किया तो सरिया और डंडे से मारकर तीनों सदस्यों को घायल कर दिए। मासूम सृष्टि (9) और आयुष (6) को बंधक बना लिया। इसके बाद घर के अंदर रखे नकदी और जेवरात को उठा ले गए। इसके पहले परिजनों ने मोबाइल जूते के अंदर छिपा कर रख दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित परिजनों ने जूते में छिपा कर रखे मोबाइल को निकाला और 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर रात में ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। रविवार की सुबह घर से तीन सौ मीटर दूरी पर चोरी का टूटा बॉक्स, अटैची और बिखरे हुए कपड़े आदि मिले। जानकारी होने पर सुबह में सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा, सीओ सिटी गौरव शर्मा, फोरेंसिक टीम, एसोओजी टीम भी घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण की। लेकिन किसी निष्कर्ष पर अभी तक नहीं पहुंची।