मदरसे में पड़ा मिला मानव कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
2 minute read
0

फॉरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट को जांच का दिया आदेश
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर एक बंद पड़े हुए मदरसे में से मानव कंकाल बरामद हुआ है, जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ये मदरसा डेढ़ से दो साल पहले बंद हो चुका है. जिसके बाद अब इसमें से एक कंकाल मिला है. ये कंकाल महिला का है या पुरूष का ये कहना फिलहाल मुश्किल हैं. पुलिस ने कहा कि पोस्ट मार्टम के बाद ही सारी स्थितियां साफ हो पाएंगी. ये घटना कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके की है जहां एक बंद पड़े मदरसे से बुधवार को बुरी तरह क्षत-विक्षत मानव कंकाल बरामद किया गया. कंकाल की हालत में जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये काफी पुराना है. मदरसे के मालिक हमजा को उसके भाई ने परिसर में कंकाल पड़े होने की बात बताई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब मौके पहुंची तो मदरसे के ताले को तोड़ा गया, जहां ये कंकाल पड़ा मिला.
अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये मदरसा लगभग 2 साल पहले बंद हो गया था. हमें इसमें कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की गई. कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएनए सुरक्षित रखा जाएगा. पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी में यहां कोई रजिस्टर्ड मदरसा नहीं था. यदि ये पूर्व में संचालित था तो कब ये बंद हुआ और इसमें ये कंकाल कैसे आया, इसकी जांच की जाएगी. इस संबंध में फॉरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट को जांच का आदेश दिया गया है और लिंग का पता लगाने के लिए डीएनए जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. एडीसीपी ने कहा कि, अस्थियों सहित कंकाल का एक विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन किया जाएगा, जिससे मृत्यु के कारण और मृतक की आयु का पता चल सके. उन्होंने बताया कि यह कंकाल पुराना जान पड़ता है और यह मदरसा पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सारी फोटोग्राफी कर ली गई है. जाँच की जा रही है, जो भी तथ्य आएंगे उसकी जानकारी दी जाएगी.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025