आजमगढ़ : अल्लामा शिब्ली नोमानी की याद में किया जाएगा 'शिब्ली डे' का आयोजन

Youth India Times
By -
1 minute read
0
अल्लामा शिब्ली नोमानी के विचारों को स्मरण के साथ युवाओं को किया जायेगा प्रेरित-अलाउद्दीन
शिब्ली डे की तैयारियों में जुटा शिब्ली कॉलेज
आजमगढ़। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिक्षा, समाज सुधार, और राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक योगदान देने वाले तथा शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ के संस्थापक, महान शिक्षाविद अल्लामा शिब्ली नोमानी की याद में शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ में आगामी 18 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ 'शिब्ली डे' का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा उपस्थित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ के प्रांगण में किया जाएगा।
इतिहास विभाग के अलाउद्दीन ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और राष्ट्र निर्माण, समाज सुधार विषयों पर अल्लामा शिब्ली नोमानी के विचारों को स्मरण करना और युवाओं को प्रेरित करना है। कार्यक्रम की तैयारी के रूप में कॉलेज द्वारा पिछले एक महीने से सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं, विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों तथा पूरे वर्ष में अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा भी अल्लामा शिब्ली नोमानी के जीवन, उनके योगदान और उनके प्रगतिशील विचारों तथा उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा उनके व्यक्तित्व पर आधारित वक्तव्य और प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी। यह आयोजन केवल एक स्मरण मात्र नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ शिक्षा, साहित्य, और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित किया जाता है। उक्त आशय की जानकारी शिब्ली के हिन्दी विभाग से जुड़े व मीडिया प्रभारी नवी हसन ने दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025