यह एक सामाजिक कार्य, हर महीने में एक दिन चलेगा यह कार्यक्रम-राजेश यादव
आजमगढ़। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्येक जिलों में रचनात्मक कार्य (पार्कों की सफाई, नदियों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई) का अभियान चलाया जाना सुनिश्चित है। इस संदर्भ में आज आम आदमी पार्टी आजमगढ़ में प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव की अध्यक्षता में अम्बेडकर पार्क व प्रतिमा की सफाई कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई कर उनके विचारों से सभी को अवगत कराया गया।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि यह एक सामाजिक कार्य है, हम जिस तरह से अपने घरों की सफाई करते हैं, उसी तरह से हर महीने में 1 दिन अपने जिले के पार्कों व महापुरुषों की प्रतिमा नदी आदि की साफ सफाई का कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं और संस्थाओं से भी अपील की अपने जिले के लिए कुछ समय निकाल के साफ सफाई अभियान में सहयोग करें, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता हो और स्वच्छता विचारों में हो जिससे समाज में परस्पर सहयोग की भावना बढ़े, विभिन्न धर्मों व विभिन्न जातियों में वैमनस्यता का भी नाश करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये जिससे हमारे देश की प्रगति हो। आज के कार्यक्रम में राजन सिंह, जी एस प्रियदर्शी, लालचंद मास्टर, रामसमुझ, तनवीर रिजवी, अभिषेक सिंह, रामरूप यादव, एम पी यादव, उमेश यादव, राजेश सिंह, रमेश यादव, अरुण मौर्य, अनिल यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, अमरनाथ यादव, बालगोविंद, राम प्रसाद यादव, इसरार अहमद, तफसीर अहमद आदि साथी उपस्थित रहे।