आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने की नए कृषि क्रांति के विषय में अंतराष्ट्रीय साझेदारी

Youth India Times
By -
0
स्थिरता और भविष्य के लिए तैयार कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने का रखा गया लक्ष्य
आजमगढ़। आईसी3 परियोजना के तहत "नई कृषि क्रांति" के विषय पर, कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने जिम्बाब्वे के एचडब्ल्यूआईआरयू स्कूल की उप-प्रधानाचार्या मुनरीये के साथ साझेदारी की, जिसमें स्थिरता और भविष्य के लिए तैयार कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया। इस पहल के अंतर्गत दोनों देशों के छात्रों ने संवादात्मक सत्र में भाग लिया, जिसमें हाइड्रोपोनिक्स (जलीय कृषि ) और टिकाऊ कृषि के बारे में व्याख्यान और व्यावहारिक अनुभव साझा किए गए। जिम्बाब्वे के छात्रों ने पत्तागोभी की खेती की तकनीकें साझा कीं, जबकि आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हाइड्रोपोनिक(जलीय) खेती के नवाचार प्रस्तुत किए। इस पहल ने न केवल छात्रों की आधुनिक कृषि तकनीकों की समझ को बढ़ावा दिया, बल्कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर गहन सोच विकसित करने में भी मदद की। "यह सहयोग इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे छात्र शिक्षा-सीमाओं से परे जाकर पर्यावरण-सुरक्षा, डिजिटल उपकरणों द्वारा कृषि , कम लागत में अधिक पैदावार के लिए अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर सकते हैं।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)