मौजूद पुलिसकर्मी व सुरक्षा गार्ड भी नहीं संभाल पाए स्थिति को
आजमगढ़। जिला अस्पताल में रविवार को पुलिस के साथ मेडिकल मुआयना करने गए दो पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहां मौजूद पुलिसकर्मी व सुरक्षा गार्ड भी स्थिति को संभाल नहीं पाए और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति का सिर फूट गया। दोनों पक्ष कंधरापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।कंधरापुर के गोधपुर गांव निवासी अनुरुद्ध राय (50) रविवार दोपहर एक बजे खेत की जोताई करा रहे थे। तभी विपक्षी उन्हें खेत जोतने से मना करने लगे। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मारपीट हो गई। इसमें अमन (17), पल्लवी (18) और छोटू (12) घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से हरिहर राय (77) भी घायल हो गए। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस दोनों पक्षों को लेकर मेडिकल मुआयना कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। पुलिस की ओर से एक पक्ष से अमन, पल्लवी और छोटू को तो दूसरी पक्ष से हरिहर का मुआयना कराने आई थी। जिला अस्पताल में पुलिस दोनों पक्ष के लोगों का मेडिकल मुआयना करा रही थी तभी आठ-दस की संख्या में लोग आए और अमन के साथ आए उसके पिता अनिरुद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में अनिरुद्ध का सिट फूट गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी व सुरक्षा गार्ड भी स्थिति को संभाल नहीं सके। मारपीट कर युवक मौके से भाग निकले।