उपचुनाव में भाजपा का पोस्टर हो रहा वायरल

Youth India Times
By -
1 minute read
0
लिखा कुछ ऐसा... जिसका किसी को न था अंदाजा
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इस बार के उपचुनाव में पोस्टर वार भी खूब देखने को मिल रहा है। अंबेडकर नगर में कटेहरी विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होना है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। उनकी क्षेत्र में एक अपील करते हुए होर्डिंग लगी है। इसमें लिखा है 'या तो अबकी जिताय दा... या फिर टिकठी पर लिटाय दा'।
खुद के जीवन मरण से चुनाव को जोड़ते हुए यह अपील की गई है। बसपा सरकार में मंत्री रहे धर्मराज कटेहरी से लगातार तीन बार विधायक रहे। हालांकि वे बसपा के टिकट पर जौनपुर और अयोध्या जनपद में चुनाव लड़कर बाद में हार गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद अकबरपुर से भी चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली। अब फिर से वे कटेहरी वापस लौटे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025