हिमांशी हत्याकांड: कोर्ट मैरिज... अब शादी से पहले युवती को मारी गोली

Youth India Times
By -
0

इसलिए नाखुश था मामा और उसका परिवार


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में शादी की खरीदारी से पहले हुए विवाद में मामा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर भांजी हिमांशी (27) की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को कार में ले जाकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहुंच गई। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी हिमांशी (27) पिछले 18 माह से खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर रह रही थी। 10 साल पहले मृतका के पिता अनिल चौधरी का निधन हो गया था, जिसके बाद करीब 22 बीघा जमीन की बिक्री के रुपये और गहने भी मामा के घर रखे हुए थे। उसने 10 अक्तूबर को बहसूमा थाना इलाके के गांव मोड सदरपुर के रहने वाले विनीत कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद दोनों परिवारों में 12 नवंबर को अरेंज मैरिज पर सहमति बन गई थी। शुक्रवार को हिमांशी और विनीत को शॉपिंग के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा जाना था। हिमांशी ने अपने मामा से रुपये और गहने मांगे तो विवाद हो गया। इस बीच उसकी दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। किसी ने डायल 112 को कॉल कर दी। पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आरोपी गांव के बाहर कार छोड़कर फरार हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विनीत की तहरीर पर भारतवीर और उसके बेटे मुकुल व अंकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हत्या के बाद ग्रामीण घटना पर जाने से बचते रहे। पुलिस के पहुंचने पर लोग पहुंचे तो उनमें चर्चा थी कि युवती अपनी मां के साथ मामा के घर रहती थी। उसके पास काफी पैसा था। उसने शादी कर ली थी। लेकिन उसके मामा का परिवार इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस का कहना है कि इस तथ्य को जांच में शामिल किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)