आजमगढ़ : भाजपाईयों ने थाने का किया घेराव

Youth India Times
By -
0

थाने से छोड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता से 20 हजार रूपये मांगने का आरोप
थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों से जमकर हुई कहासुनी
आजमगढ़। दुवार्सा मेले से एक कार्यकर्ता को उठाकर रात भर अहरौला थाने में बैठाने से क्षुब्ध भाजपा नेताओं ने शनिवार को थाने का घेराव कर दिया। भाजपाइयों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कार्यकर्ता को छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। इस विरोध-प्रदर्शन में अहरौला, माहुल व पवई सहित अन्य क्षेत्रों के दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे। भाजपा के पदाधिकारी दर्जनों की संख्या में शनिवार को दिन में करीब 11 बजे अहरौला थाने पर पहुंचे। इस दौरान अहरौला थानाध्यक्ष और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जमकर कहासुनी हुई। भाजपाइयों ने बताया कि शुक्रवार की शाम दुवार्सा मेले में क्षेत्र के गजड़ी गांव में एक व्यक्ति द्वारा साइकिल स्टैंड पर्ची पर लिखा मूल्य से दोगुना पैसा वसूला जा रहा था। दोगुना पैसा न देने पर लोगों से हाथा पाई भी कर रहा था, जिसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ता शीतला निषाद के वहां मौजूद होमगार्ड से की गई। होमगार्डों ने इसकी जानकारी थाने के दो कांस्टेबल को दी। आरोप है कि बिना किसी कारण दोनों कांस्टेबल द्वारा शीतल निषाद को मारपीट कर उनके पास मौजूद रुपये भी छीन लिए और बिना किसी शिकायत व तहरीर के शीतल को लाकर थाने में बैठा दिया। शीतला का आरोप था कि पहले भी पुलिस के लोगों ने मारा। थाने पर भी लाकर जबरदस्ती मोबाइल व बाइक चोरी की बात कबूल करने के लिए कहा। कार्यकर्ता और पदाधिकारी का आरोप है कि छोड़ने की एवज में थानाध्यक्ष ने अपने एक फॉलोवर के द्वारा 20 हजार रुपये मांगे। किसी तरह पैसे की व्यवस्था की तो फालोवर के माध्यम से फिर संदेश आया कि पैसा लेने के बाद भी 151 की करवाई होगी। जिसे लेकर भाजपाइयों ने पैसा देने से इंकार कर दिया। भाजपाइयों का गुस्सा देख थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने बैठाए गए कार्यकर्ता को छोड़ने को तैयार हुए। इस मामले में शीतला निषाद ने थाने में तहरीर दी। मौके पर भाजपा लालगंज जिला मंत्री दिलीप बघेल, जिला कार्य समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव, माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पवई मंडल अध्यक्ष मनीराम यादव, अहरौला मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व प्रतिनिधि रहे सुधीर राजभर व उमाशंकर मिश्र बड़ी संख्या में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)