समाज में एक ऐसा विचार पैदा किया जाए कि पड़ोसी भी खुशहाल रहे-धनन्जय सिंह
आजमगढ़। देवदूत वानर सेना ने जहां जरुरतमंद गरीब सैकड़ों लोगों का इलाज कराया, वहीं कई लोगों को रोजगार दिलाया। अब तक हजारों अभियान सफलतापूर्वक हुए इसमें सबसे चर्चित अभियान छोटे बच्चों के जीवन के लिए किया गया। जिसमें सेना द्वारा तीन करोड़ रुपए जुटाए गए। उक्त बातें पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह ने रविवार को मार्टीनगंज तहसील के एक मैरेज हाल में आयोजित देवदूत वानर सेना के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हजारों यूनिट रक्तदान कराया गया जिससे लोगों को नवजीवन मिला। विदेश में खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान किया गया। समाज में एक ऐसा विचार पैदा किया जाए कि पड़ोसी भी खुशहाल रहे। संरक्षक देवदूत वानर सेना अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन वही है जो औरों के काम आ जाए। हमारी वानर सेना एक दूसरे का सहयोग करते हुए गरीब बहनों की शादी के लिए व गरीबों के इलाज के लिए अनेक मुहिम चला रही है। सम्मेलन को बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, हीरालाल गौतम, केडी सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर अजीत सिंह, शाह आलम गुड्डू जमाली एमएलसी, विनोद राय, ऋषिकांत राय, प्रीति श्रीवास्तव लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों को बुके, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व पौध देकर सम्मानित किया गया। आयोजन गौरव सिंह मोनू पूर्व प्रमुख एवं संचालन क्रांति सिंह ने किया।