ईट-भट्ठा पर मजदूरी करता था मृतक
आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी स्थित ईट-भट्ठा मजदूर की शुक्रवार की सुबह घर में गमछे के सहारे झोपड़ी में शव लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधि कार्रवाई में जुट गई। झारखंड के गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के गुलैची टोला गांव निवासी 32 वर्षीय संजय तिरकी देवखरी स्थित राजेश प्रताप सिंह के ईट-भट्ठे पर लगभग चार सालों से ईट की पथाई करते थे। अभी एक माह पूर्व संजय तिरकी घर के आसपास से दस से 12 लोगों को लेकर ईट-भट्ठे पर काम करने के लिए आए थे। मर्चरी हाउस पहुंचे साथियों ने बताया कि रात को सभी के साथ भोजन कर अपने झोपड़ी में सोने के लिए चले गए। सुबह काफी देर हो गई तो उसकी भाभी विनिता जगाने के लिए गई तो देखा कि झोपड़ी में गमछे के सहारे बांस से लटक रहा है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।