अंश निर्धारण संशोधन की रिपोर्ट लगाने के नाम मांगे थे रुपए
आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद मंडल के लेखपाल को गोरखपुर विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते तहसील परिसर से रंगे हाथ पकड़ा गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल द्वारा अंश निर्धारण संशोधन की रिपोर्ट के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की गई थी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में दो बजे उमेश चौबे पुत्र कालिका चौबे निवासी करनपुर सरैया ने गोरखपुर विजिलेंस टीम को प्रार्थना पत्र देकर सगड़ी तहसील के अंजान शहीद मंडल में कार्यरत लेखपाल सुजीत कुमार निवासी बिहार प्रदेश पर पर अंश निर्धारण संशोधन की रिपोर्ट लगाने नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप पर विजिलेंस टीम गोरखपुर के सीनियर इंस्पेक्टर महेंद्र चौहान की नेतृत्व में जिला अधिकारी के आदेश पर सगड़ी तहसील परिसर में पहुंचकर प्रार्थी उमेश चौबे के बुलाने पर पुरानी बिल्डिंग के समीप लेखपाल सुजीत कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। जिसके बाद लेखपाल सुजीत कुमार व प्रार्थी उमेश चौबे को लेकर मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना पर पहुंची। जहां पर विजिलेंस टीम के द्वारा विधिक प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने पहुंच कर घटना की सत्यता को जाना। इस दौरान देर शाम तक गोरखपुर विजिलेंस टीम के द्वारा दोहरीघाट थाने पर विधिक प्रक्रिया पूरी कर मुकदमा दर्ज कर लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।