घर के बाहर बैठी 11वीं कक्षा की छात्रा को मारी गोली

Youth India Times
By -
0

पिता ने गांव के तीन लोगों पर बेटी की हत्या का लगाया आरोप

खुदकुशी और ऑनर किलिंग सहित सभी बिन्दुओं पर जांच शुरू
कानपुर। कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां घर के बाहर बाबा की दुकान पर बैठी 11वीं कक्षा की छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर भागे परिजनों और आसपास के लोगों को छात्रा लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। परिजनों की सूचना पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटना की जांच की। पिता ने गांव के तीन लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गांव से एक पूछताछ के लिए उठाया। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच ऑनर किलिंग की तरफ जा रही है। बिधनू के जामू गांव निवासी विनय सिंह चंदेल अधिवक्ता विशाल वर्मा की प्लाटिंग साइड में काम करते हैं। साथ ही अधिवक्ता के मुंशी भी हैं। विनय पत्नी रेखा, बड़ी बेटी श्रेया सिंह (16) व बेटे रूद्र के साथ मकान की दूसरी मंजिल में रहते हैं। वहीं घर के निचले तल पर छोटा भाई शुभम अपने परिवार के साथ रहता है। घर के बाहर उनके पिता अखिलेश्वर सिंह कपड़े की दुकान है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि श्रेया परितोष इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। तबीयत ठीक न होने की वजह से वह दो दिनों से स्कूल नहीं गई थी। घर में मां रेखा व बाबा अखिलेश्वर, दादी निर्मला मौजूद थे। वहीं पिता विनय प्लाटिंग साइड गए हुए थे। चाचा शुभम पत्नी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल गए थे।
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे श्रेया दुकान में अकेली बैठी थी। बाबा अखिलेश्वर किसी काम से गए हुए थे। इसी बीच श्रेया को किसी ने गोली मार दी। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर दुकान में ही गिर गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बाहर की ओर भागे और दुकान में श्रेया को लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्लाटिंग साइड पर गए पिता विनय को जानकारी दी गई तो वह फौरन मौके पर पहुंच गए। विनय ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। एडीसीपी अंकिता सिंह, एडीसीपी महेश कुमार, एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। डीसीपी ने बताया कि श्रेया के पिता ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एक आरोपी युवक को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में हत्या, खुदकुशी और ऑनर किलिंग सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। शनिवार को श्रेया के शव का पोस्टमार्टम होगा। छात्रा की हत्या के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक के साथ ही डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर दुकान और घर की जांच की। इस दौरान घर की दूसरी मंजिल में बने कमरे में उन्हें काले रंग के बैग में 315 बोर देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुए। तमंचा की फोरेंसिक टीम ने जांच की, तो पता कि इस तमंचे से गोली नहीं चली है। श्रेया को 315 बोर के देसी तमंचे से गोली लगी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल की परिस्थितियां जिस तरह की नजर आ रही है, उससे हत्या की कम और ऑनर किलिंग का मामला ज्यादा प्रतीत हो रहा है। अगर श्रेया ने खुदकुशी की होती, तो वारदात में इस्तेमाल तमंचा व कारतूस मौके पर मिलता। छात्रा श्रेया के पिता विनय सिंह पर बिधनू थाने में धोखाधड़ी, बलवा, रंगदारी, चोरी, गुंडा एक्ट, मिनी गुंड़ा एक्ट के नौ मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)