आजमगढ़ : रमाकान्त यादव व 15 अन्य गैंग के रूप में किए गए सूचीबद्ध

Youth India Times
By -
0
हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे मामले में एडीजी वाराणसी जोन ने की कारवाई
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज जनपद द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के चलते इन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंग को आईआर (इन्टररेन्ज) स्तर पर सूचीबद्ध किया है। इसका कोड नं0- आई0 आर0- 42 होगा। इस गैंग में रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर, सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज, पुनित कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, रामभोज पुत्र सुग्रिव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी उतपुर थाना फूलपुर, मोहम्मद फहीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला, पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, मो0 नदीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, मो0 कलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला, मो0 नईम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, मो0 सलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला, सहबाज पुत्र मो0 रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खाना निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केशकुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डा0 नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)