विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस कैंप के साथ ही चलाया गया चेकिंग अभियान
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में अहरौला ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल में ओटीएस कैंप के साथ ही चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 150 उपभोक्ताओं का बकाया के चलते कनेक्शन काटा गया। इसके साथ ही 3.50 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई। उपखण्ड अधिकरी फूलपुर भूप सिंह के नेतृत्व में ओरिल गांव में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाया गया। वहीं अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा घर- घर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के तहत एक लाख से ऊपर के 70 बकायादार पाए गए। जिनके खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अन्य 80 बकायादारों का भी कनेक्शन काटा गया। कुल मिलाकर 150 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। वहीं कैंप में 3.50 लाख राजस्व की वसूली की गई। इसके साथ ही 55 उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। ओरिल गांव में लगे कैंप की जानकारी होने पर अधीक्षण अभियंता इंजीनियर छैल बिहारी द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन और राजस्व प्राप्ति की प्राप्ति सहित ओटीएस के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर लाइनमैन फूलचंद यादव, कलीम, अखिलेश, मीटर रीडर लालचन्द यादव आदि रहे।