आजमगढ़ : संग्राम 1857 विषय पर ड्राइंग कम्पटीशन का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0
कैडेटों ने रैली निकालकर सेनानियों के प्रति सम्मान को किया ज्वलंत
आजमगढ़। एन सी सी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर भारतीय गणतंत्र के 75 वें वर्ष के प्रवेश पर स्वतंत्रता संग्राम 1857 के उत्तर प्रदेश के सेनानियों की स्मृति में 1 जनवरी से 2025 से प्रारम्भ सायकिल यात्रा जो 1857 के संग्राम के प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए 1900 किलोमीटर की दूरी तय करते हुये 28 जनवरी 2025 को नई दिल्ली पहुँचेंगी जहाँ गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर आयोजित पी एम रैली पर मा0 प्रधानमंत्री साईकिल रैली को फ्लैग इन करेंगे। ऐसे में 99 यू पी बटालियन एन सी सी के कैडेटों ने रैली निकालकर संग्राम 1857 के सेनानियों के प्रति सम्मान को ज्वलंत किया और रैली के उपरांत बटालियन पर आयोजित संगोष्ठी में कैडेटों ने अपने विचारों के माध्यम से से संग्राम 1857 के सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही कैडेटों के संग्राम 1857 विषय पर ड्राइंग कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया।
अपने संदेश में कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक सिंह चूड़ावत ने कहा कि आजादी का मूल्य वही समझता है जिसने जिसने परतंत्रता को जाना हो, ऐसे परतन्त्र भारत में सन 1857 में देश को परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद कर स्वतंत्रता की पहली संगठित मशाल जलाने वाले वीर सेनानियों को एन सी सी संगठन के माध्यम से हमें नमन और वंदन करना चाहिए, एन सी सी के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए स्वंतत्रता के मूल्य को समझ कर समाज में उसके लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर डी ए वी कॉलेज के ए एन ओ ले0 डॉ0 पंकज सिंह, पी आई स्टाफ विभिन्न कॉलेजों के कैडेट्स सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)