गुजरात से गिरफ्तार करके ट्रेन से आजमगढ़ ला रही थी पुलिस, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
आजमगढ़। बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को गुजरात से गिरफ्तार करके आजमगढ़ ला रही आजमगढ़ पुलिस को ट्रेन में चकमा देकर 25 हजार का इनामी आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में जिले का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बचता नजर आ रहा है।
15 फरवरी 2021 को बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के गुजरात मे होने की जानकारी सर्विलांस की मदद से मिली। जिसके बाद मेहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल और सिपाही अभिषेक और अशोक यादव गुजरात पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया। कानूनी औपचारिकता पजरी करने के बाद टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी । बताया जा रहा इस दौरान जब ट्रेन उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश की तभी आरोपी ने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी । लेकिन अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन ने डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण से 7 दिसंबर को मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों पर अपने भाई के अपहरण का आरोप लगाया था।