अमजद साहब का व्यक्तित्व आज भी प्रासंगिक : नूरुद्दीन
आजमगढ़। अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर सदर आजमगढ़ में विद्यालय के संस्थापक और निजामाबाद विधायक विख्यात शायर, अमजद अली गजनवी वकील की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रबंधक डॉक्टर जमाल अमजद ने किया। सर्वप्रथम बच्चों ने तिलावत कलाम पाक किया । इसके बाद नूरुद्दीन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमजद साहब का व्यक्तित्व आज भी प्रासंगिक है और हमें उनके नक्शे कदम पर चलना आवश्यक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम ने कहा कि अमजद साहब ने लोगों की दिलों की दूरियां मिटा दी और अमीर गरीब सभी को एक समान भाव से देखा। इसी क्रम में मिठाई लाल यादव ने अमजद साहब के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह इस ग्रामीण अंचल में शिक्षा के जो-ज्योति जलाएं, वह अनंत काल तक उनके नाम को रोशन करती रहेगी । अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर जमाल अमजद ने कहा" रिटर्न टू विलेज" "गांव की ओर लौटो " इस उद्देश्य को लेकर के अमजद साहब ने शिक्षा की अलख जगाई जिससे तमाम छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं ।जमीर अहमद ने कहा कि अमजद साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शो का पालन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अमजद साहब एक ऐसे शख्सियत है जिसके पास न तो कोई हिंदू था ना कोई मुसलमान था। सब केवल इंसान थे ।उन्होंने कहा है कि इंसान को खिदमते इंसान से आलम में बुलंदी मिलती है। इंसान के बुलंदी के समान तस्वीह नहीं, ज़िन्नार नहीं।
इस अवसर पर अंसार अहमद, जमीर अहमद, शाहिद जमाल ,ओमप्रकाश मिश्रा ,डॉक्टर अखिलेश कुमार द्विवेदी, लुकमान अहमद, जफर आलम, एजाज़ , अली शबर,फहीम, विपुल श्रीवास्तव, सोहराब,फरगाम, विवेक यादव आदि लोग मौजूद हैं।