5 एमवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर 10 एमवीए का लगाये जाने का होना है कार्य
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जीयनपुर के बेरमा सबस्टेशन की विद्युत सप्लाई 3 दिसंबर 24 घंटे के लिए बाधित रहेगी। अपर अभियंता अनुराग सिंह ने बताया 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर 10 एमवीए लगाया जाएगा, इसलिए 3 दिसंबर को मुख्यत: जीयनपुर बाजार, बेरमा, हरसिंहपुर, बासुपार, समुनदपुर, धौरहरा में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।