मौके से प्रेमिका के पिता का मोबाइल फोन, चप्पल और फावड़ा बरामद, कई परिवार घर छोड़कर भागे
प्रयागराज। प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल लाला का पूरा में शनिवार रात नौवीं के छात्र की प्रेम प्रसंग में फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई। इससे पहले गला भी दबाया गया था। घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में उसका शव मिला। मौके से प्रेमिका के पिता का मोबाइल फोन, चप्पल और फावड़ा बरामद किया गया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है। पुलिस तैनात की गई है। सराय इस्माइल लाला का पूरा निवासी अश्वनी कुमार यादव सैदाबाद फीडर में मीटर रीडर के पद पर तैनात हैं। शनिवार को उनका बेटा शैलेश कुमार यादव (15) गांव में ही 13वीं भोज में शामिल होकर घर लौटा। लेकिन फिर कहीं चला गया। कुछ देर बाद जब नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। वे खोजबीन करने लगे। रात 10 बजे घर के समीप खेत में शैलेश का खून से लथपथ शव मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। हत्या की सूचना पर एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह, उतरांव पुलिस के अलावा सराय ममरेज की पुलिस भी पहुंच गई। मौके की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने जांच की व सैंपल लिए। शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से कीपैड वाला मोबाइल फोन, एक जोड़ी चप्पल और फावड़ा बरामद हुआ, जो पड़ताल करने पर शैलेश के पड़ोसी का निकला। इसके बाद पुलिस ने उसके परिवार के पांच सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतक के पिता अश्विनी कुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शैलेश मोतिहां स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में नौवीं का छात्र था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। किशोरी भी उसके साथ ही पढ़ती है। उतरांव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल लालपुर गांव में शैलेश कुमार यादव की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस-प्रशासन बराबर नजर बनाए हुए है। पुलिस सुरक्षा में रविवार की शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया। शाम को शव जब घर पहुंचा तो चीत्कार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्रीय विधायक बिज्मा यादव भी मृतक के घर पहुंची और सांत्वना दी। शव का लीलापुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद जब एक समुदाय के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाने लगी तो उस समुदाय के लोग दहशत में आ गए। धीरे-धीरे लोग परिवार समेत घर में ताला बंद गांव से बाहर चले गए। गांव में 50 से ऊपर घर यादव के हैं। सिर्फ चार-पांच घर नाई बिरादरी के हैं। हालांकि, थाना अध्यक्ष उतराव पंकज त्रिपाठी का कहना है कि गांव में शांति बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए पांच लोगों में तीन लोगों के बयान अलग-अलग थे। किशोरी की मां ने बताया कि प्रेम संबंध के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। घटना के वक्त बेटी उसके साथ थी। जबकि, पिता का कहना था कि उसने दोनों को साथ देखा। किशोरी ने पिता को कुसूरवार बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की बात भी सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि मारने से पहले किशोर का गला दबाया गया, अचेत होने पर फावड़े से मारकर हत्या कर दी गई। गांव में चर्चा है कि शैलेश शनिवार रात किशोरी से मिलने पहुंचा था। इस दौरान किशोरी के पिता ने उसे देख लिया और गुस्से में वारदात हुई।