15 दिन पूर्व दी थी मारने की धमकी, वीडियो वायरल, दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। आजमगढ़ के शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ में कार्यालय सहायक मीड-डे-मील प्रभारी ने जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उक्त प्रधानाध्यापक द्वारा 15 दिन पूर्व मीड डे मील प्रभारी को फोन पर मारने की धमकी दी गई थी। इसे लेकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अजमतगढ़ में कार्यालय सहायक मीड डे मील प्रभारी के पद पर सुनील कुमार सिंह प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेल्सर जमीन बेल्सर में कार्यरत धनंजय सिंह ने 15 दिन पूर्व कार्यालय सहायक नीरज यादव के फोन पर गाली देते हुए मारने की धमकी दी। इसके बाद 28 नवंबर को दिन में 11.30 बजे धनंजय सिंह कार्यालय में आकर उन्हें भी मारने पीटने लगे। साथ ही गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि धनंजय सिंह द्वारा कई बार कार्यालय में आकर कर्मचारियों से मारपीट व प्रताड़ित किया गया है। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।