छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल बनाकर किया प्रदर्शन
ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर क्रियात्मक विकास होता है : डीपी मौर्य, प्रबंधक
आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में 'फ्यूजन फेस्ट' साइंस एग्जीबिशन एण्ड फूड कार्निवल का आगाज हुआ। फ्यूजन फेस्ट 2024 की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार मिश्र "गुड्डू "(सदस्य, प्रदेश कार्य समिति भाजपा), लक्ष्मण मौर्य (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक आजमगढ़), गोविंद दुबे ( महासचिव, उत्तर प्रदेश अभिवाहक संघ) , डॉ दीपक पांडे, शिव गोविंद सिंह, सुरेंद्र मौर्य, मनीष सिंह,पवन कुमार मौर्य, हरिवंश मौर्य आदि लोगों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की । आपको बताते चले कि बच्चों के अंदर क्रियात्मक विकास को जागृत करने के उद्देश्य से फ्यूजन फेस्ट 2024 (साइंस एग्जीबिशन एवं फूड कार्निवल ) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल बनाए एवं उसका प्रदर्शन किया । बच्चों के मॉडल में स्मार्ट सिटी, ऊर्जा संरक्षण, आधुनिक व्यापार तकनीकी, यातायात नियमों के पालन, ए. आई.डिजिटल, रोबोटिक्स, जैव विविधता,अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन,
मानव रक्त संचरण, आधुनिक कृषि जैसे थीम पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये । प्रदर्शनी के अलावा लजीज व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए थे जिसमें अभिभावकों ने जमकर लुफ्त उठाया । कार्यक्रम में विशेष "हांटेड हाउस" में काफी भीड़ देखी गई जिसको विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काफी परिश्रम करके तैयार किया था । कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा का आयोजन हुआ जिसमें स्मार्ट टीवी, साइकिल, मिक्सर ग्राइंडर, म्यूजिक सिस्टम और गिफ्ट हैंपर पुरस्कार निकाले गए।
विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर क्रियात्मक विकास होता है साथ-साथ उन्हें फूड स्टॉल के माध्यम से व्यापार की बारिक जानकारी भी प्राप्त होती है। मैं आए हुए सभी अतिथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं इतने व्यस्त दिनचर्या से अपना समय निकालकर कार्यक्रम में आप आए। कार्यक्रम को सफल बनाने में- प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, दिनेश यादव , रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह,किशन यादव, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, आरोही मोदनवाल, राहुल तिवारी ,अजय यादव ,प्रेमा यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।