कंबल हटाते ही फटी रह गईं अधिकारियों को आंखें
तीन दिन पहले जीएसटी विभाग द्वारा पकड़ा गया था ट्रक
बलिया। तीन दिन पहले जीएसटी विभाग की ओर से पकड़े गए ट्रक की जांच के दौरान उसमें कंबल की पेटियों के बीच में अवैध रूप से रखी गई शराब भी बरामद हुई। फिलहाल जीएसटी विभाग की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी बलिया पंकज खरवार ने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सोमवार को भरौली में कर चोरी के मामले में एक ट्रक को पकड़ कर नरही थाने के बाहर खड़ा करा दिया गया था। 72 घंटे बीतने के बाद गुरुवार की शाम को टीम ने थाने पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन के लिए ट्रक में लदी पेटी को उतरवाया। पेटी में कंबल के कटपीस पैक किए गए थे। अंदर पूरे ट्रक में अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) की पेटी लदी थी। इसको देखने के बाद सेल टैक्स टीम अवाक रह गई। असिस्टेंट कमिश्नर पंकज खरवार ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों के साथ बलिया पुलिस को दी। इसके बाद नरहीं थाना प्रभारी सुनील चन्द्र तिवारी थाने के बाहर खड़े ट्रक के पास पहुंचे। ट्रक को थाने के अंदर ले गए। ट्रक से शराब की पेटी उतारी नहीं गई थी। कंबल वाली पेटियां थाने के बाहर ही थीं। शराब मिलने के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। पहले यूपी से ही बिहार में शराब की अवैध तस्करी होती थी। अब ट्रक से पंजाब से शराब भरकर बिहार ले जाई जा रही है।