जब हेड काॅन्स्टेबल ने दो जिलों के एसपी को मारने का लिया निर्णय

Youth India Times
By -
0
वीडियो वायरल कर सुनाई पूरी दास्तान, लगाए गंभीर आरोप

जाैनपुर। यूपी के जाैनपुर के एक हेड काॅन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना सुसाइड नोट पढ़ रहा है। उसने नाै पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। फिलहाल, पुलिसकर्मी की पोस्टिंग उन्नाव में बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक सुसाइड की पुष्टि नहीं हुई थी। जाैनपुर का रहने वाला अखिलेश यादव यूपी पुलिस में हेड काॅन्स्टेबल है। बुधवार को उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में वह कह रहा है कि जाति, धर्म के हिसाब से उसकी उपेक्षा की जा रही है। साथ ही उसका मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है। उसने सोनभद्र के एक अधिकारी पर भी संगीन आरोप लगाए हैं। यह भी कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट लगाकर बचाया जा रहा है। किसी मामले को लेकर उनके साक्ष्य गायब किए गए हैं।
आगे उसने बताया कि इस मामले को लेकर उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई अधिकारियों को वीडियो और फोटो दिखाकर इसकी जानकारी दे दी थी। न्याय न मिलने पर उसने इस्तीफा पत्र लिख और इच्छामृत्यु की मांग रखी है। कहा कि जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो। न्याय न मिलने पर मैंने आत्महत्या की मांग रखी तो इसकी जांच उन्नाव के अधिकारी कर रहे हैं। इसमें मेरे माता-पिता का भी बयान अंकित किया गया है। कहा कि इस मामले में मुझे बताया गया कि लगभग 30 अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगभग नाै महीने से गुमराह किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रताड़ित भी किया जा रहा है। एक संगीन मामले में मैंने 172 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है, जिसकी वीडियो भी मेरे पास है। कहा कि मैंने इन बेइमानों को गोली मारने का निर्णय लिया है, लेकिन 30 लोगों को इकट्ठा नहीं मार सकता। इसलिए मैंने जाैनपुर एसपी अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह को मारने का निर्णय लिया लेकिन मुझे रायफल की ड्यूटी से हटा दिया गया। वायरल वीडियो में हेड काॅन्स्टेबल अखिलेश ने काफी कुछ कहा है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)