आजमगढ़ : निरीक्षण के दौरान भड़कीं राज्य महिला आयोग की सदस्य

Youth India Times
By -
0
अन्यथा मैं शासन में आपके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाऊंगी-प्रियंका मौर्या
आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के सैय्यद मोड पर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने दोपहर 1:30 बजे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंची और देखा कि गेट खुला हुआ था जिस पर प्रभारी वार्डन नीलम को काफी फटकार लगाई इसके बाद आज बच्चियों के नाश्ते में दूध केला अंकुरित चना देना था जो बच्चियों को नहीं मिला था इस पर भी प्रभारी वार्डन को काफी डांट पड़ी इसके बाद डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने बीएसए राजीव पाठक से फोन पर बात की और सारी स्थिति से अवगत कराते हुए बताएं कि यहां गंदगी के साथ-साथ कोई गार्ड भी गेट पर नहीं रहता है जो बच्चियों के साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण खिलवाड़ किया जा रहा है आप जल्दी से सारी व्यवस्था सही कराएं, प्रभारी वार्डन नीलम ने बताया कि 100 बच्चियों का नामांकन है जिसमें आज मौके पर 60 बच्चियों उपस्थित थी हम लोग दो लोग केवल परमानेंट टीचर है गणित विज्ञान और अंग्रेजी का कोई टीचर नहीं है इसलिए बच्चियों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में कठिनाई हो रही है इस पर आयोग के सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने बीएसए राजीव पाठक को बताया कि आप यहां जल्द से जल्द अच्छे टीचर दीजिए और बच्चियों के सुरक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था अच्छी करिए मीनू के अनुसार भोजन दीजिए अन्यथा की स्थिति में शासन में मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाऊंगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)