दो पक्षों में विवाद का मामला, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर आपसी तूं-तूं, मैं-मैं के दौरान ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा त्रिपुरारपुर आइमा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच वाद-विवाद के दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान दूसरे पक्ष द्वारा भी लाठी-डण्डे लेकर ट्रैक्टर को रोकने और बचने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो में ट्रैक्टर की चपेट में आने से जमीन पर गिरी हुई एक वृद्ध दिखाई दे रही है। इस दौरान लाठी-डण्डों के बीच ट्रैक्टर को रोक लेते हैं। वीडियों मे आगे का अंश नहीं दिखाई दे रहा है। इस मामले मे महाराजगंज प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।