मुबारकपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर हुआ हादसा
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मंगलवार की शाम करीब 5 बजे दो मोटर साइकिल की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मुबारकपुर थाना के मोहल्ला पूरा दीवान निवासी अल्तमश 20 वर्ष की मौत हो गई। घायल युवक अरशालान, मोहम्मद जीशान, परवेज अली का उपचार चल रहा है।