सिरफिरे ने बीच सड़क छात्रा की गला रेतकर की हत्या

Youth India Times
By -
0

स्कूल जाते समय घटना को दिया अंजाम, एकतरफा प्यार का मामला

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में शनिवार को स्कूल जा रही आठवीं की छात्रा की रास्ते में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। गांव के ही युवक ने वारदात को अंजाम दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है। यहां 16 वर्षीय किशोरी कक्षा आठ में पढ़ाई करती है। रोज की तरह वह शनिवार की सुबह घर से साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसे रोका। जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक चाकू से उसका गला रेत दिया। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। खबर मिली तो परिजन भागकर पहुंचे। उसे तत्काल चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उधर लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। जानकारी पुलिस को दी। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम देने की बात उसने बताई है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद है। जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)