दारा सिंह के अवैध फ्लैट पर चला बुलडोजर

Youth India Times
By -
0

 

पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप, मंत्री ने सिरे से किया खारिज

मेरठ। मेडा के प्रवर्तन दल ने सोमवार को तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दीं। इसी के साथ मुजफ्फरनगर में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े दारा सिंह प्रजापति की ओर से किला रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाए जा रहे फ्लैट भी जमींदोज कर दिए। इस बीच काफी विरोध भी हुआ, लेकिन भारी फोर्स के चलने विरोधी न टिक सके। सोशल मीडिया पर प्रजापति द्वारा संजीव बालियान पर कार्रवाई के आरोप का वीडियो वायरल हो रहा है।
मेडा के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने बताया कि दारा सिंह प्रजापति द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित किए जा रहे फ्लैटों को ध्वस्त कर दिया गया। बिजली बंबा बाईपास पर इरशाद द्वारा छह हजार वर्ग गज भूमि में अवैध रूप से सोहेल गार्डन कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सोमवार को टीम ने कॉलोनी के अंदर सड़क, नाली, बाउंड्री वॉल आदि को ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद ग्राम फतेहउल्लापुर पर जामिया रेजीडेंसी के पास सादाबाद, हाजी सलीम व हाजी असलम द्वारा दस हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी भी ढहा दी गई। बजौट रोड पर शोएब, गुलफाम, शादाब व भोपाल सिंह द्वारा 10 हजार वर्ग मीटर में भूतल पर बिना अनमुति भूखंड के भाग का सबडिविजन कर अनाधिकृत कॉलोनी में सड़क, बिजली के खंभे, साइट ऑफिस, नींव आदि ध्वस्त कर दिए गए।
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मेडा की कार्रवाई को लेकर दारा सिंह प्रजापति का संजीव बालियान पर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह खुद को कुम्हार का बेटा बताते हुए डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन का एलान कर रहे हैं। भाजपा सरकार में खुद को निशाने पर बताते हुए अफसरों को भी खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं।
डॉ. संजीव बालियान, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कॉलोनी पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। प्रकरण प्रशासन और कॉलोनी काटने वाले लोगों के बीच का है। सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों को पारदर्शिता बरतनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)