वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुनाथ पांडेय प्रेमी को किया गया सम्मानित
आजमगढ़। मानवाधिकार संरक्षण संगठन के तत्वावधान में श्री बड़ा गणेश मंदिर के परिसर में विश्व मानवाधिकार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता मानवाधिकार संरक्षण संगठन के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह ने की एवं संचालन साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडेय ने की। सर्वप्रथम संगठन के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह ने समारोह के मुख्य अतिथि इंजीनियर ए डी मिश्रा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुनाथ पांडेय"प्रेमीजी",संरक्षण जनमेजय पाठक,फार्मासिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
तत्पश्चात संगठन के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि 'दीन दुखी निबलो विकलों के सेवक बन संताप हरें। हम पाप हरें।' संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग सताये हुये हैं उनको न्याय दिलाने का कार्य यह संगठन करता है। श्री सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हमारे पास साक्ष्य लेकर उपस्थित होता है तो उस पर संगठन त्वरित गति से कार्य करने का कार्य करता है।मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर ए डी मिश्रा ने कहा कि जो कार्य मानवाधिकार संरक्षण संगठन के माध्यम से जो गरीबों-मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है।संगठन के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुनाथ पांडेय प्रेमीजी ने संगठन के उद्देश्यों को बताते हुए अपने शेरों-शायरी के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बना दिया।संगठन के संरक्षक ने कहा कि आज आवश्यकता है गरीबों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गरीब महिलाओं को सुरसती देवी,सोना देवी,लाची देवी,गीता देवी,मुन्नी देवी को साड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि प्रताप सिंह, बलराम सिंह,राहुल सेठ,हीरा ,विपिन,बीरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।