आजमगढ़ : भाजयुमो ने फूंका कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला

Youth India Times
By -
0

संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग
आजमगढ़। भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा निखिल राय के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का प्रतिकात्मक पुतला कांग्रेस जिला कार्यालय के सामने फूंक कर संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग की। भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा निखिल राय ने कहा आज लोकसभा सत्र के दौरान विपक्ष के नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों राहुल गांधी द्वारा संसद में दो सांसदों का अपमान करने के बाद एक सांसद को घायल कर दिया गया, जिनका सर फट गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। देश की संसद में इस तरीके का घृणित निंदनीय कार्य करने वाले राहुल गांधी का संसद से सदस्यता रद्द की जाए। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा, जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया, जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, गौतम राय, समर सिंह, जिला महामंत्री युवा मोर्चा लालगंज मनीष गुप्ता, आकाश गुप्ता, अमित मेहता, अमन सेठ, आदित्य बरनवाल, अभिषेक सिंह, अनुभव सिंह, रविशंकर तिवारी, मृगांक शेखर सिन्हा, अंकित यादव, विशाल श्रीवास्तव, नीरज सिंह, धर्मवीर चौहान, संतोष चौहान, योगेंद्र यादव, अजय मौर्या, अवनीश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)