सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का एक मात्र ध्येय उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना-अयाज अहमद खॉन, संस्थापक
आजमगढ़। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 29 दिसम्बर को किया गया। इस अवसर पर पहले दिन के मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह, पूर्व सांसद एवं सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह, सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) व अखिलेश मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षणिक, एवं पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुती पेश की गयी। कार्यक्रम में अनेकता में एकता पर विशेष बल दिया गया एवं सभी धर्मो का सम्मान करते हुए सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ की प्रस्तुती की गयी। पंजाबी नृत्य, गुजराती नृत्य, बंगली एवं आसामी नृत्य, फूलो का तारो का, इतनी सी हसी इतनी सी खुशी, वक्त की कसौटी, आई एम ए डिस्को डान्सर, कोई बोले राम गजल, गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल, खम्बा घनी, नागा नागम नृत्य, कौव्वाली एवं फैशन शौ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह एवं अखिलेश मिश्रा ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की प्रशंसा की एवं विद्यालय की व्यवस्थाएं, छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम एवं अभिभावकों का सहयोग, विद्यालय के मैनेजमेंट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा की। उन्होने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गये कार्यक्रमों की एवं उन कार्यक्रमों में चुने गये विषयों की प्रशंसा की और उन्होने कहा कि विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। मुख्य अतिथि द्वारा सभी अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खॉन ने अपने वक्तव्य में यह बताया कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का एक मात्र ध्येय उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना है एवं अभिभावकगण के सहयोग से सभी छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विकास करना। संस्थापक ने मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह व अखिलेश मिश्रा का धन्यवाद दिया एवं भविष्य में विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद देते रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर तरन्नुम खानम चेयरपर्सन सी0 पी0 एस0 ग्रुप आफ स्कूल्स, नवाज अहमद खान प्रबन्धक सी0 पी0 एस0 जाफरपुर एवं रेखा सिंह प्रधानाचार्या सी0 पी0 एस0 जाफरपुर मौजूद रहीं।