आजमगढ़ : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संगीतमय सुंदरकांड का हुआ भव्य आयोजन

Youth India Times
By -
0

संगीतमय सुंदरकांड के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित
सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड का लिया आंनद
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमीन बेलारी कोठिया निवासी प्रबंधक अरविंद ओझा के आवास पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संगीत में सुंदर कांड का हुआ भव्य आयोजन संगीत में सुंदर कांड के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड का आंनद लिया। जानकारी के अनुसार जमीन बेलारी कोठिया निवासी निहारिका कंस्ट्रक्शन व विवेकानंद पब्लिक स्कूल वाराणसी के प्रबंधक अरविंद ओझा के पैतृक निवास स्थान पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम को विशाल संगीतमय सुंदरकांड का भव्य रूप से आयोजन किया गया जिसमें साज सज्जा के साथ सुंदरकांड पाठ का सुंदर चित्रण संगीतमय प्रस्तुत किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सहित क्षेत्र भक्त मौजूद रहे, समापन पर जय श्री राम और राम भक्त हनुमान के नारों से पूरा गांव गूंज उठा, इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सुंदरकांड पाठ का आनंद लिया, वहीं सुंदरकांड के समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान मुख्य रूप से अंजनी, सुनील, संदीप, संजय,राकेश, विपिन, पंकज, लकी, शिवम, रवि, विशाल ओझा, अंबुज ओझा, आर्यन ओझा,कुशाग्र, रवीश मिश्रा, संजय तिवारी, प्रवीण मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, तारकेश्वर ओझा, पं देवेंद्रर ओझा सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)