क्षेत्र पंचायत सदस्य को फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश दरोगा को पड़ी भारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से किया लाइनहाजिर
जांच के दौरान खुद झोले में गांजा लेकर आने का आरोप
बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने बांसडीह रोड थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओमनरायण पाठक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई जनहित एवं प्रशासनिक हित में की है। हालांकि इस कार्रवाई को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसांव गांव की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दे कि बुधवार की देर शाम बांसडीहरोड थाने की पुलिस मनियारी जसांव गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर में घुस कर जांच-पड़ताल की थी। इस दौरान पुलिस पर फंसाने के लिए खुद झोले में गांजा लेकर आने का आरोप संग ग्रामीण हंगामा करने लगे। इसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। वे किसी प्रकार जवान जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब हो सके। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की रात सड़क जाम किया, जबकि गुरुवार को बाजार बंद कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस पर फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने एसआई व दो सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की। जानकारी होने पर पहुंचे सीओ (बांसडीह) प्रभात कुमार ने बातचीत कर लोगों को शांत कराया। गुरुवार की दोपहर बाद दुकानें खुल सकीं थी। एसपी डॉ. ओमवीर सिंह ने मामले की जांच सीओ बांसडीह को सौंपी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025