आजमगढ़ : एसपी ग्रामीण के सामने चौकीदार ने रोते हुए थाने की बड़ी कमी को किया उजागर

Youth India Times
By -
0

कहा भले ही मेरी चौकीदारी चली जाय साहब, लेकिन...
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा मैं खुद करूंगा इस मामले की जांच
आजमगढ़। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने सोमवार को अहरौला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। जहां गार्ड आफ आनर के तहत पुलिस टीम ने सलामी दी। एसपी ग्रामीण पहले चौकीदारों से रूबरू हुए। चौकीदारों ने तीन सालों से साफा, जूता नहीं मिलने की शिकायत की। जहां उन्होंने 40 चौकीदारों को लाला साफा और अच्छे काम करने वाले चौकीदारों को नगद पुरस्कार दें कर सम्मानित किया। वही गहजी गांव के भकुही के चौकीदार सुरेश यादव ने थाने से जुड़ा अपना दर्द रोकर एसपी को सुनाया। सुरेश यादव ने शिकायत किया कि जो गोपनीय सूचनाएं दी जाती है उसे थाने के स्टाफ व दलालों के माध्यम से मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। व्यक्तिगत समस्या दलालों की भेंट चढ़ गई। रोते हुए कहा कि साहब मेरी चौकीदारी रहे या जाए मुझे इसका गम नहीं है। जो लोग यहां कर रहे हैं मैं वह आपके सामने बयां कर रहा हूं। समस्या सुनने के बाद एसपी ग्रामीण ने चौकीदार से लिखित में शिकायत देने को कहा। उन्होंने कहा कि इसकी जांच मैं स्वयं करूंगा। एसपी ग्रामीण ने कहा निरीक्षण में कई खामियां व कुछ शिकायत मिली है। निराकरण किया जाएगा। बीट में लापरवाही पर कडी कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)