अवैध संबंधों के शक में पूरा परिवार हुआ तबाह
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदे पर लटक गया। पांच साल के बेटे को जिंदा छोड़ दिया, जिसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद यहां रह रहे परिवार में कोहराम मच गया। युवक के परिवार वालों शवों को लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो गए हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में सिराज अली (41) पुत्र लियाकत अली निवासी मोहल्ला कोटला लंबी गली थाना दक्षिण पिछले छह साल से रहकर एक चूड़ी की दुकान पर काम करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले कानपुर की अहलिया (35) के साथ हुई। प्रेम विवाह के बाद उनके दो बेटे हुए। कुछ समय पहले दोनों के बीच विवाद हुआ। पत्नी कानपुर आ गई थी। किसी तरह एक महीने पहले सिराज अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर हैदराबाद आ गया। पत्नी पर अवैध संबंधों के शक के चलते गुरुवार रात दोनों में काफी विवाद हुआ। इसके बाद शुक्रवार सुबह फिर से विवाद हुआ। इस पर सिराज ने पत्नी अहलिया और ढाई साल के मासूम बेटे एहसान की गला रेतकर हत्या कर दी। फिर खुद पंखे पर फंदा बनाकर लटका और जान दे दी। बताया गया है कि पांच साल के बेटे अली जान को जिंदा छोड़ दिया ताकि वह आसपास के लोगों को बता सके। पांच साल के बेटे अली जान ने भागकर आसपास के लोगों को जानकारी दी, तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी के चरित्र पर संदेह की बात लिखी है। माता-पिता से हत्या के लिए माफी भी मांगी है। उधर हत्या की सूचना के बाद फिरोजाबाद में परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। शवों को लेने के लिए परिवार के लोग हैदराबाद पहुंचे।