अध्यापकों को प्रश्नों की विभिन्न प्रकृतियों को बारीकी से समझाया गया
आजमगढ़। दो द्विवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित "कैप्सिटी आफ बिल्डिंग" पर भव्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ कार्यशाला के प्रशिक्षक तरूण रूपानी (प्रधानाचार्य डॉ. अमृतलाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल वाराणसी) एवं अदिति गुलाटी (डिप्टी डायरेक्टर लिटिल फ्लावर हाउस वाराणसी) ने विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रशिक्षकों को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में कंपटेंसी बेस्ड अस्सिटेंट (योग्यता अधारित मूल्यांकन) पर प्रशिक्षकों ने विभिन्न तकनीकियों को साझा किया। विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उन्होंने शिक्षकों को प्रश्न के विभिन्न स्तरों की बारीकियों और उसके महत्व को बताया। कार्यशाला प्रशिक्षक तरूण रूपानी ने शिक्षकों के विभिन्न समूह बनाते हुए सभी समूहों से अलग अलग गतिविधियां कराई। कार्यशाला की प्रशिक्षिका अदिति गुलाटी ने दूसरे दिन अध्यापकों को प्रश्नों की विभिन्न प्रकृतियों को बारीकी से समझाया और उसका अभ्यास कराया। बहुविकल्पीय प्रश्नों, अतिलघुत्तरीय प्रश्नों, लघुत्तरीय प्रश्नों तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भी महत्त्व बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कार्यशाला की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे शिक्षकों को कौशल संवर्धन, अनुसंधान की नवीन उपागमों से परिचित होने का मौका मिलता है।