रेलवे की जमीन पर कब्जे का मामला, सीमांकन का निर्देश
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र खोरासन रोड रेलवेस्टेशन स्थित ग्राम सभा चकनुरी सूदनीपुर मे रेलवे की जमीन पर हो रहे कब्जे का ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने पर उपजिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस के साथ जाकर मामले को सुलझा दिया। खुद की जमीन क्रय करने वालों को भी उपजिलाधिकारी ने क्रेता से अपनी जमीन का सीमांकन कराने का निर्देश दिया है।
ग्रामीणों के द्वारा रेलवे की भूमि पर कब्जा किये जाने की जानकारी होने पर सोमवार को उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और कोतवाल फूलपुर शाशि चन्द चौधरी ने पुलिस और राजस्व के टीम के साथ पहुँचकर रेलवे अभियन्ता को मौके पर बुलाकर रेलवे की जमीन का सीमांकन कराया तथा सप्ताहं भर से चल रहे विवाद के मामले को सुलझा दिया । उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी की मौजूदगी में रेलवे के मामले को सुलझा दिया गया है । उपजिलाधिकारी ने रेलवे द्वारा लगाए गए निसान तक किसी प्रकार का कोई निर्माण नही होगा। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार , सूरज प्रजापति , शैलेन्द्र ,बालेन्द्र ,आशीष पाण्डेय ,राम आसरे विकास मिश्रा मास्टर शाहआलम ,सिकन्दर, डॉ नईम अहमद आदि लोग रहे।