किसानों ने कहा जल्द हुई थी बुवाई, सड़ जायेगा गेहूं, हुआ भारी नुकसान
रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय
आजमगढ़-फरिहा। शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास कट जाने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ किसानों के गेहूं की बुवाई की गई फैसले जलमग्न हो गई जिससे किसान काफी चिंतित है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, किसानों व समाजसेवियों के काफी प्रयास के बाद नहर विभाग जगा, इसके बाद कटी हुई नहर को बांधा गया। बताते चलें कि शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास सोमवार की रात्रि में कट गई, सुबह भोर में लोगों को जैसे जानकारी मिली लोगों ने नहर विभाग को सूचना दिया, नहर विभाग के सींचपाल ने मौके पर पहुंचकर विभाग को पूरी घटना को अवगत कराया। जिस पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मंगवा कर नहर के बंधे को बंधवाया गया। इस संबंध में नहर विभाग के जे ई अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में अधिक पानी छोड़ दिए जाने के कारण ओवरलोडिंग हो गई जिसके वजह से सरायमीर से लेकर फरिहा तक कई स्थानों पर नहर कट गई। सूचना पर नहर को बांध दिया गया है। क्षेत्र के किसान गुड्डू ,तैयब, मदन ,रामलगन विश्वकर्मा ने बताया कि गेहूं की बुवाई जल्द ही हुई थी, पानी लग जाने के कारण बोया हुआ गेहूं सड़ जाएगा जिसके कारण फिर से बुवाई करना पड़ेगा।
पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम ने नहर कटने की सूचना पर फरिहा पहुंचे और किसानों के जलमग्न हुई गेहूं की फसलों को देखा, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी निजामाबाद एवं जिलाधिकारी से बात कर क्षेत्र के सैकड़ो किसानों के हजारों एकड़ भूमि पर फसल गेहूँ की फसल जो बोई गई थी, नुकसान होने पर मुआवजा दिलाने की मांग किया।