आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में शिक्षा मित्र सहित दो की मौत, दो घायल

Youth India Times
By -
0
भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलने के लिए बाइक से जाते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को हुए मार्ग दुर्घटना में शिक्षामित्र और कार सवार की मौत हो गई। जबकि दो साथी दुर्घटना में घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। सरायमीर थाना क्षेत्र के चकजाफर गांव निवासी 59 वर्षीय मोहित पाल शिक्षा क्षेत्र मीरजापुर के प्राथमिक विद्यालय अचलपुर में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत थे। सुबह अपने चचरे भाई अनिल पाल के साथ रिश्तेदार भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल से मिलने के लिए बाइक से जा रहे थे। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट के पास पहुंचे की सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनो की हालत गंभीर होते देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन दोनो को सरायमीर स्थित खरेवां मोड़ स्थित एसिया हास्पिटल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद मोहित पाल की मौत हो गई। जबकि चचेरे भाई अनिल पाल की हालत गंभीर बनी है।
वही अंबेडकर नगर के राजेसुल्तान थाना क्षेत्र के सगहापुर गांव निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु चौबे क्षेत्र के एक विद्यालय में 12वी का छात्र थे। पिता के दिव्यांग होने के कारण पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट समय काम करके परिवार की जीविका चलाते थे। रफीगंज जलालपुर निवासी मौसा मुन्ना पांडेय के पुत्र की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए अपने पड़ोसी डेंगीपुर गांव निवासी मित्र अजय शुक्ला के साथ गए थे। रात लगभग सात बजे दोनो कार से घर लौट रहे थे, कार अजय शुक्ला चला रहे थे जबकि प्रियांशु चौबे बगल में बैठे थे। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मांझीपुर गांव के समीप हाइवे पर पहुंचे कि अचानक से सामने बेसहारा पुशु आ गई और उसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर पास के डिवाइडर से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों द्वारा दोनो को अतरौलिया सौसय्या अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने प्रियांशु चौबे को मृत घोषित करते हुए अजय की हालत गंभीर देख इलाज के लिए भर्ती किया। मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारो के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)