रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदनीपुर के पंचायत भवन पर एक कार्यदायी संस्था के विद्युत ठेकेदारों द्वारा महीनों से अपने विद्युत उपकरण रखकर मजदूरों का एक दल कब्जा करके बैठे हुए है। जिसके लिए ग्राम प्रधान रेणु यादव पत्नी राजबहादुर द्वारा बार बार खाली करने का आग्रह किया गया। सचिव सुनील कुमार ने भी कर्मचारियों से पंचायत भवन से सामान हटाने को कहा, पर दबंग ठेकेदार के कर्मचारियों पंचायत भवन खाली करने को राजी नहीं हुए। थक हारकर महिला ग्राम प्रधान रेनू यादव ने खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि ठेकेदारों से पंचायत भवन खाली कराया जाय। खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर को निर्देशित किया कि जांच करके उपरोक्त के क्रम में कार्यवाही करें। सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम यादव ने ग्राम पंचायत सचिव को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का आदेशकर इति श्री कर दिया, पर पंचायत भवन ठेकेदारों से मुक्त नहीं कराया जा सका। इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत से फोन से बात करके पूछने पर बताया गया कि शिकायती पत्र मेरे सज्ञान में आया है स्वयं स्थलीय निरीक्षण करुगा, पंचायत भवन पर अगर कब्जा है तो मुक्त ही नहीं कार्यवाही के लिए उच्चअधिकारियों को पत्र लिखूंगा। पंचायत भवन पर पंचायत कार्यालय व पंचायत सम्बन्धी कार्यो के लिए उपयोग किया जा सकता है।