आजमगढ़ : थाना परिसर में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर हमला

Youth India Times
By -
0

मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर किया घायल
रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना परिसर में इस समय सियार का आतंक चरम पर है और उससे सभी लोग भयभीत नजर आते हुए दिखाई दे रहे हैं, सिपाही या किसको और कब काट लेंगे इसकी कोई भनक तक नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला गंभीरपुर थाना परिसर में देखने को मिला, सोमवार की रात्रि में लगभग 9 बजे गंभीरपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल अजीत पटेल व होमगार्ड चंद्र बदन चौहान के ऊपर सियार ने हमला कर दिया। दोनों लोगों के मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर घायल कर दिया। थाने पर तैनात अन्य सिपाही काफी मशक्कत के बाद सियार के कब्जे से कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाया। थाना परिसर में सियार द्वारा कांस्टेबल और होमगार्ड के ऊपर हुए हमले का काफी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)