आम आदमी पार्टी ने स्कूली बच्चों संग जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विद्यालय को जाने वाली टूटी सड़क को बनाये जाने की उठाई मांग
आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव की अध्यक्षता में हुसैनगंज से मखदुमपुर अधूरी सड़क निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ में गजब का खेल चल रहा है अधूरी पड़ी रोड का भुगतान कर दिया गया लेकिन रोड पूरी नहीं बनाई गई जिसमें स्कूली बच्चों और आम नागरिकों का आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया प्रभारी पूर्वांचल प्रांत सुनील यादव ने कहा कि अधूरी सड़क निर्माण की वजह से एम एम पब्लिक स्कूल के बच्चे जिस प्रकार से बरसात के मौसम में पानी के अंदर से गुजरना पड़ता है उसको देखकर लगता है पी डब्लू डी के अधिकारियों के पास बच्चे नहीं है बच्चे होते तो अधूरी सड़क निर्माण नहीं करते दुर्भाग्य ये है कि इस तरह का कार्य उच्च अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है अधूरी सड़क निर्माण कराकर पूरी सड़क निर्माण का भुगतान करा लिया जा रहा है जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करे अन्यथा आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आज के कार्यक्रम में रामप्रसाद यादव,राजन सिंह,अन्नू राय, एम पी यादव,नरेंद्र यादव,राजेश सिंह,उमेश यादव,तनवीर रिजवी,तफसीर आलम,अरुण मौर्य आदि साथी उपस्थित रहे।