मां की तबीयत खराब होने पर दवा के लिए जाते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम थाने के सामने ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एलआईसी एजेंट की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ छूट गई, पुलिस विधिक कार्रवाई की। जहानागंज के कोल्हूखोर गांव निवासी 30 वर्षी मनोज कुमार भारतीय जीवन बीमा शाखा 2 के एजेंट थे। मां की तबीयत खराब हो जाने के कारण दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय आए थे। देर शाम दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। रामपुर गांव के समीप थाने के सामने पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखते ही चला के ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आई और घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया। आपातकालीन कच्छ में तैनात डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन शहर के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कर रहे थे कि कुछ देर बाद मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।