आजमगढ़ : बेल्डिंग की चिंगारी से सीएमओ कार्यालय में लगी आग

Youth India Times
By -
0
पुराने दस्तावेज, रिकार्ड आलमारी सहित अन्य सामान राख
दो-दो दमकल गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत कर आग पर पाया काबू
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी स्थित सीएमओ कार्यालय में दरवाजा लगाने समय वेल्डिंग मशीन की निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की चपेट में आने सामान और कुछ फाइलें जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रविवार की दोपहर सीएमओ कार्यालय में दरवाजा लगाने का कार्य चल रहा था। मजदूरों द्वारा वेल्डिंग के माध्यम से फ्रेम को जोड़ने का कार्य चल रहा था। इस दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से वहां पर रखे हुए सामान और फाइलों में आग लग गई। देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से कमरे में रखे पुराने दस्तावेज और रिकार्ड जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने एक घंटे की मश्शकत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। सीएमओ कार्यालय के तीसरे तल पर रिकार्ड रखने के लिए एक कमरा बनाया गया है। कमरें में विभाग के सभी दस्तावेज और रिकार्ड कुछ आलमारी में तो कुछ उसी तरह से खुले में रखे गए है। बन्दरों द्वारा दस्तावेज को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। बंदरो के आतंक से बचने के लिए सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कमरे में लोहे का दरवाजा लगवाने के लिए सामने के वेल्डिंग मिस्त्री से कहा था। रविवार को सुबह से ही वेल्डिंग मिस्त्री कार्यालय के छत पर कमरें में लोहे का दरवाजा लगाने के लिए वेल्डिंग का काम कर रहा था कि अचानक वेल्डिंग की चिंगारी कमरे में रखे कागजात पर पड़ी और आग लग गई। आग की भयावहता को देखते ही मिस्त्री मौके से फरार हो गया। उठती लपटों को देखकर राहगीरों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर मौके पर जाकर देखा और अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचना दी। पलक झपकते ही अग्निशमन की दो गाड़िया पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया लेकिन तब तक आधे से ज्यादा कागजात, रिकार्ड और सामान जलकर राख हो चुके थे। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि वेल्डिंग की चिंगारी से कमरे में आग लगी है। कमरे में पुराने दस्तावेज और रिकार्ड रखे गए थे वही जले है और कुछ आलमारी भी जल गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)